IBPS RRB Recruitment 2025 (CRP RRBs XIV): क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में 13217 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

 

IBPS RRB Recruitment 2025 (CRP RRBs XIV): क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में 13217 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी


इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) ने आरआरबी भर्ती 2025 (CRP RRBs XIV) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के तहत ग्रामीण क्षेत्रीय बैंकों में ग्रुप A ऑफिसर (स्केल I, II और III) तथा ग्रुप B ऑफिस असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये जा रहे है। इच्छुक उम्मीदवार 1 सितंबर 2025 से 21 सितंबर 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती से सम्बंधित विस्तृत जानकारी इस पोस्ट में दी गई है।




IBPS RRB Recruitment 2025 Overview

ParticularsDetails
OrganizationInstitute of Banking Personnel Selection (IBPS)
Exam NameCRP RRBs XIV
PostsOfficers (Scale I, II, III) & Office Assistants
DepartmentRegional Rural Banks
Mode of ApplicationOnline
Official Websitewww.ibps.in

IBPS RRB Recruitment 2025 Notification Relea

इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) ने आरआरबी भर्ती 2025 (CRP RRBs XIV) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के तहत ग्रामीण क्षेत्रीय बैंकों में ग्रुप A ऑफिसर (स्केल I, II और III) तथा ग्रुप B ऑफिस असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये जा रहे है। इच्छुक उम्मीदवार 1 सितंबर 2025 से 21 सितंबर 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती से सम्बंधित विस्तृत जानकारी इस पोस्ट में दी गई है।

IBPS RRB Recruitment 2025 Application Fees

आईबीपीएस आरआरबी भर्ती 2025 के लिए आवेदन शुल्क श्रेणियों के अनुसार अलग-अलग निर्धारित किया गया है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क मात्र 175 रुपये रखा गया है। वहीं सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को 850 रुपये शुल्क देना होगा। उम्मीदवारों को यह शुल्क ऑनलाइन माध्यम से ही जमा करना होगा।

IBPS RRB Recruitment 2025 Age Limit


पद का नामन्यूनतम आयुअधिकतम आयु
ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपरपज़)18 वर्ष28 वर्ष
ऑफिसर स्केल-I18 वर्ष30 वर्ष
ऑफिसर स्केल-II21 वर्ष32 वर्ष
ऑफिसर स्केल-III21 वर्ष40 वर्ष

सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को आयु में छूट प्रदान की जायेगी।

IBPS RRB Recruitment 2025 Qualifications

पद का नामशैक्षणिक योग्यता
ऑफिस असिस्टेंटस्नातक
ऑफिसर स्केल-Iस्नातक
ऑफिसर स्केल-IIस्नातक + 2 वर्ष का अनुभव
ऑफिसर स्केल-IIIस्नातक + 5 वर्ष का अनुभव

IBPS RRB Recruitment 2025 Selection Process

आईबीपीएस आरआरबी भर्ती 2025 की चयन प्रक्रिया इस प्रकार होगी:

  • प्रारंभिक परीक्षा (केवल ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर स्केल-I के लिए)
  • मुख्य परीक्षा/सिंगल परीक्षा (सभी पदों के लिए)
  • साक्षात्कार (केवल ऑफिसर स्केल-I, II और III के लिए)

How to Apply for IBPS RRB Recruitment 2025

  • सबसे पहले ibps.in पर जाएं और CRP RRBs XIV सेक्शन में “Apply Online” पर क्लिक करें।
  • अपनी पोस्ट चुनें और “New Registration” करें।
  • बेसिक जानकारी भरें।
  • रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड से लॉगिन करें।
  • पर्सनल डिटेल, एड्रेस, एजुकेशनल क्वालिफिकेशन आदि सही-सही भरें।
  • फोटो, सिग्नेचर, लेफ्ट थम्ब इम्प्रेशन और हैंडरिटन डिक्लेरेशन की स्कैन कॉपी निर्देशानुसार अपलोड करें।
  • “Preview” में पूरी एंट्री ध्यान से जाँच लें।
  • फीस का ऑनलाइन भुगतान करें, सफल भुगतान के बाद e-receipt जनरेट होगी।
  • “Final Submit” करें और सबमिटेड एप्लीकेशन फॉर्म व फीस रसीद को PDF में सेव/प्रिंट कर लें।

IBPS RRB Recruitment 2025 Important Links

IBPS RRB Recruitment 2025 Official NotificationNotification
IBPS RRB Recruitment 2025 Apply Online (Office Assistant)Apply Online
IBPS RRB Recruitment 2025 Apply Online (Officer Scale)Apply Online
IBPS Official WebsiteIBPS




Post a Comment

0 Comments